लखनऊ :
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला तीन साद बाद हुआ गिरफ्तार,भेजा गया जेल।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना में वर्ष 2022 में दर्ज ठगी के मुकदमे में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने तीन साल बाद मंगलवार को गिरफ्तार लिया है जबकि मुकदमे वांछित दो अन्य वांछित अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर है पुलिस ने गिरफ्त में आये वांछित के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया है |
विस्तार:
थाना आशियाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रूपये ठगी कर फरार हो जाने के मामले में भदरुख बंगला बाजार निवासी पीड़ित युवक विशाल कुमार रावत पुत्र स्वर्गीय विजय रावत की शिकायत पर ओमेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह पता ग्राम अकबरपुर दादा नगला पाठक औरैया एवं भविष्य सचदेवा व एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा था वांछित ओमेंद्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर नोटिस भी चस्पा किया जा चूका है | ठगो ने फर्जी नियुक्ति पत्र थमा पैसे लेकर फरार हो गए थे | उक्त मुकदमे विवेचना दौरान साक्ष्य आधार पर मुकदमे कूटरचित दस्तावेज धाराओं की बढ़ोत्तरी कर वांछित ओमेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है | मुकदमे फरार अन्य वांछितों की तलाश की जा रही है।