लखनऊ :
जमीन की जालसाजी कर लाखों रुपए ऐंठने वाला गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल।।
कृष्णानगर क्षेत्र धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के दर्ज मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने बुधवार उसके घर से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।
विस्तार :
कोतवाली कृष्णानगर क्षेत्र के गोपालपुरी आलमबाग में रहने वाले इन्द्रेश काण्डपाल पुत्र जयदत्त काण्डपाल की लिखित शिकायत पर बीती जुलाई 2024 में हरिश्चंद्र यादव पुत्र स्व० हनुमान यादव निवासी वीआईपी रोड कासिमपुर पकरी समेत उनके अन्य भाइयों पर कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधडी कर जमीन का बैनामा कर रुपये हड़पने के आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी थी । पीड़ित इंद्रेश कांडपाल की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्यवाही और वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी । पुलिस के अनुसार दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्तों में एक आरोपित हरिश्चंद्र यादव को बुधवार उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया, जबकि शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है । वहीं पीड़ित का कहना था कि आरोपितों ने उनकी माँ गीता काण्डपाल से धोखाधडी कर जालसाजी करते हुए फर्जी तरीके से आवासीय भूखण्ड बैनामा कर 90 हजार रूपये हड़प लिए थे और भूखंड पर कब्ज़ा नहीं दे रहे थे ।