सोमवार, 13 जनवरी 2025

लखनऊ :आंनलाइन सट्टे में हारी नगदी तो युवक बन गया चोर की चोरी हुआ गिरफ्तार।||Lucknow:A young man became a thief after losing money in online betting and was arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आंनलाइन सट्टे में हारी नगदी तो युवक बन गया चोर की चोरी हुआ गिरफ्तार।।
खुद के घर मे चोरी कर पुलिस को गुमराह करने के लिए दर्ज कराई FIR।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र मे रहने वाला युवक आनलाइन गेमिंग व सट्टे में हारने के बादघ खुद के घर समेत दो अन्य घरो में चोरी की साजिश रचते हुये अपने पिता के द्वारा मकान बनाने के लिये रखे डेढ लाख रूपये व मोबाइल समेत दो पड़ोसियो के घरो से मोबाइल चुराकर पुलिस कन्ट्रोल रूम पर चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस ने रविवार को तीनो चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ लाख रूपये नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किया। 
विस्तार
पुलिस के अनुसार बीते शुक्रवार की सुबह कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के गौरा गॉव निवासी नंदकिशोर ने पुलिस कन्ट्रोल रूम पर अपने घर से पिता प्रहलाद के झोले में रखे डेढ लाख रूपये व मोबाइल समेत दो पड़ोसियो के मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना देते हुए अपने मामा व पड़ोसी पर चोरी करने का शक जताते हुए स्थानीय थाने मे तहरीर देते एफआईआर दर्ज कराया। इंस्पेक्टर अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमो ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला की नंदकिशोर आनलाइन गेमिंग व सट्टा खेलता है और काफी पैसा हार गया है। जिसके बाद पुलिस ने वादी मुकदमा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो वो टूट गया ओर बताया आनलाइन गेमिंग व सट्टे में वो लाखो रूपये हार गया था कर्ज काफी बढ गया था कर्जदार उसे परेशान कर रहे थे। इस लिए उसने चोरी करने का प्लान बनाया ओर अपने पिता प्रहलाद द्वारा मकान बनाने के लिये रखे डेढ लाख रूपये व मोबाइल चुरा लिये ओर उस पर पुलिस का शक ना जाये इस लिए पड़ोसियो के घर से उनके मोबाइल फोन भी गायब कर दिये थे। पुलिस ने आरोपी नंदकिशोर की निशानदेही पर भूसे के अंदर बैग में छिपाकर रखे गये डेढ लाख रूपये व मोबाइल फोन समेत पड़ोसियो के मोबाइल फोन भी बरामद किये। पुलिस ने बरामद माल के साथ आरोपी नंदकिशोर के विरुद्घ आवश्यक विधिक करते हुए जेल भेज दिया गया।