लखनऊ :
आलमबाग क्षेत्र मे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र अंतर्गत कैंट क्षेत्र के बूचड़ी ग्रांउड के निकट मंगलवार रात तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया । वाहन की टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने घायल युवक को इलाज के सिविल अस्पताल भेजा । जहाँ जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को देकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार :
आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - एच में रहने वाले 27 वर्षीय आनंद कुमार आर्य पुत्र विजय कुमार आर्य मंगलवार रात अपनी बाइक से कैंट क्षेत्र से जा रहा था । आनंद अभी कैंट के बूचड़ी ग्राउंड के निकट पहुंचा ही था कि तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन आनंद की बाइक में टक्कर मार फरार हो गया । वाहन की चपेट में आकर युवक सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने घायल युवक को लोगों की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ जाँच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । युवक के मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।