लखनऊ :
युवती घर से जेवर नगदी समेट कर हुई फरार,मॉ पहुची थाने।।
◆ माँ का आरोप एक युवक बिटिया का अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर बना रहा दबाव।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली किशोरी का इंस्टाग्राम आईडी हैक कर आरोपी किशोरी की अश्लील फोटो व वीडियो किशोरी के परिचितों को भेज कर बदनाम करने की बात कह ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा । मानसिक प्रताड़ना से परेशान किशोरी बीते मंगलवार को घर में रखी नगदी व सोने का आभूषण लेकर लापता हो गई । पीड़ित मां ने आरोपी युवक पर आरोप लगाते हुए कृष्णा नगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के शक्तिनगर स्थित निगम निवास में रहने वाली प्रीती बाजपेयी पत्नी संतोष बाजपेयी की माने तो उनकी 16 वर्षीय बेटी दिव्या बाजपेई की इंस्टाग्राम आईडी हरियाणा के सोनीपथ जनपद के ककरोई रोड देवनगर गली संख्या - 1 के रहने वाले दीपाशु डिंपल नामक युवक ने हैक कर उनकी बेटी का अश्लील वीडियो व तस्वीरें उनके सगे सम्बन्धियों को वायरल कर उनकी बेटी को ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था । आरोपी की प्रताड़ना से परेशान उनकी बेटी बीती 1 जनवरी की सुबह घर से 45 हजार रूपये समेत सोने की बाली, झुमके लेकर घर से चली गयी । बेटी को घर से गायब देख परिजनों ने काफी तलाशा किया । किशोरी का कोई सुराग न मिलता देख परेशान पीड़ित माँ ने स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है ।