लखनऊ :
शहीद पथ पर बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई,एक की मौत एक घायल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र शहीद पथ औरंगाबाद पुल के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार बेकाबू कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर दूसरी पटरी पर डिवाइडर से जा टकराई जिसमें दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टरो की टीम ने
एक युवक को मृतक घोषित कर दिया। दूसरा गम्भीर रुप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना बिजनौर क्षेत्र औरंगाबाद के पास शहीद पथ पर कानपुर रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी तरफ डिवाइडर से जा टकराई । इस हादहे में कार चालक समेत कार सवार गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को लोकबंधु अस्पताल भिजवाया जहाँ डाक्टरो ने एक को मृतक घोषित कर दिया। दूसरे का इलाज चल रहा है। घायल युवक की पहचान कार चालक साहिल के रुप मे हुई वहीं मृतक युवक की अभिषेक पुत्र विकास सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी आजाद नगर चिल्लावा सरोजनीनगर लखनऊ के रुपमे पहचान हुई है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।
बिजनौर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर आवश्यक विधिक कार्रवाई मे जुटे हुए है।