शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

लखनऊ :पुराने विवाद में दबंगों ने युवक को पीट कर किया लहूलुहान।||Lucknow:Bullies beat up a young man in an old dispute and left him bleeding.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुराने विवाद में दबंगों ने युवक को पीट कर किया लहूलुहान।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र आनंद नगर के फ़तेहअली चौराहे पर दबंग युवकों ने अपने विपक्षी युवक को बुलाकर पुराने विवाद में जबरन समझौते का दबाव बनाया । पीड़ित युवक के इंकार पर दबंग युवक ने अपने दर्जनों साथियों को मौके पर बुला कर लात घूंसे और गुम्मो बेरहमी से पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । युवक को पीटता देख राहगीरों ने बीचबचाव किया तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी रेलवे अस्पताल भेज कर मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी । मौके पर पहुंचे घायल युवक के पिता  प्राथमिक उपचार के उपरांत बेटे को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है । पीड़ित पिता ने गुरुवार स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस दबंगो की तलाश में जुटी है । 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली
आलमबाग क्षेत्र के मुनव्वरबाग़ में रहने वाले राजेश यादव पुत्र बाबू लाल यादव की माने तो वर्तमान में वह बिजनौर रोड स्थित रॉयल सिटी में अपने परिवार संग रहते है । बीती 8 जनवरी की रात बड़ा बरहा निवासी अभिषेक मिश्रा ने उनके बेटे दिपांशु यादव को आनन्द नगर चौराहे पर पुराने विवाद की बात करने के लिए बुलाया, जहां अभिषेक पहले से मौजूद था । इसी दरम्यान से फतेहअली तालाब स्थित नर्स कालोनी में रहने वाला दिलीप कुमार 10 - 15 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मौके पर आ गए और पुराने विवाद में जबरन समझौता करने का दबाव बनाने लगा । दीपांशु के विरोध पर आरोपीगण गाली गलौज करते हुए उसे लात घुसो व ईट पत्थर से मारने लगे जिससे उसके शिर पर गंभीर चोटें आ गई । राहगीरों ने को एकत्र होता देख व बीच बचाव के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी रेलवे इंदौर अस्पताल पहुंचा कर मामले की सूचना घायल युवक के परिजनों को दी । मौके पर पहुंचे परिजन प्रथमिक उपचार के उपरांत बेटे को इलाज के लिए लोकबन्धु अस्पताल रेफर कर दिया, जहां सिटी स्कैन के बाद चिकित्सकों ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कर लिया ।
थाना आलमबाग पुलिस ने घायल युवक के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दबंग आरोपियों की तलाश कर रही है ।