लखनऊ :
लोक बंधु में चिकित्सक की लापरवाही से बच्चे की मौत,प्रसूता की हालत स्थिर ।।
◆तीमारदार की शिकायत पर जाँच टीम गठित ।।
दो टूक : लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता की हालत डॉक्टरों की लापरवाही से बिगड़ गई मंगलवार को ऑपरेशन के बाद पैदा हुए नवजात शिशु की हालत काफी बिगड़ गई बच्चे की हालत ख़राब देख डॉक्टरों ने केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया जहाँ बीच रास्ते में ही नवजात ने दम तोड़ दिया। तीमारदारों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार बंथरा क्षेत्र के लतीफ़ नगर हरौनी निवासी शांति श्रीवास्तव का आरोप है कि सोमवार शाम उन्होंने अपनी गर्भवती बहन काजल को प्रसव के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती किया था भर्ती दौरान डॉक्टरों ने नार्मल डिलेवरी की बात कही थी और कहा था कि रात्रि दस बजे तक डिलेवरी हो जाएगा आरोप है कि पुरी डॉक्टरों के कहने पर वह बाजार से छ इंजेक्शन खरीद कर लेकर आई लेकिन डिलेवरी नहीं हुआ सुबह उसके बहन की हालत बिगड़ने लगी वह कई बार मौजूद डॉक्टरों से गुहार लगाती रही डॉक्टर दस बजे ऑपरेशन की बात कहे इस बीच गर्भ में ही बच्चे की हालत बिगड़ गई थी ऑपरेशन बाद डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे के मुंह से पानी चला गया है इसे केजीएमयू ले जाओ वह बच्चे के इलाज के लिए जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही नवजात ने दम तोड़ दिया ।
लोकवंधु अस्पताल के सीएमएस डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि सोमवार की रात डॉ सुरभी रानी ईएमओ थी और डॉ संध्या सिंह ऑनकॉल थी शिकायत मिली है मामले में लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा तीन डॉक्टरों की जाँच कमेटी बनाया गया है जिसमे डॉ पीएन अहिरवार,डॉ नीलाम्बर झाँ और डॉ सबीर मजहर मामले की जाँच कर रहे नवजात की मौत मामले में लापरवाही पाए जाने पर समुचित कार्यवाही किया जाएगा | फिलहाल प्रसूता की हालत स्थिर है अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।