लखनऊ :
साइबर जालसाजों ने खाते से उड़ाई हजारों की नगदी।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र
कानपुर रोड के एलडीए कालोनी में रहने वाले बैंक खाताधारक के मोबाइल फोन को हैक कर साइबर जालसाजों ने यूपीआई के माध्यम से हजारो की नगदी ट्रांसफर कर लिया। खाते से रूपये निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित खाताधारक ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर बुधवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र एलडीए कालोनी सेक्टर डी-3 में अपने परिवार संग रहने वाले नितेश जायसवाल पुत्र एसपी जायसवाल की माने तो पराग रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में उनका बचत खाता है । बीते 18 नवम्बर की सुबह बिना किसी ओटीपी व बैंक डिटेल साझा किए उनके मोबाइल फोन को हैक कर उनके बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से दो बार में लगभग 90 हजार रूपये ट्रांसफर हो गए । बैंक खाते से पैसे निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित खाताधारक ने साइबर सेल समेत स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । खाताधारक की लिखित शिकायत पर पुलिस आईटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।