शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

लखनऊ :नशे में धुत्त युवको ने रिक्शा चालक को पीटा,केस दर्ज||Lucknow:Drunk youth beat up rickshaw driver, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नशे में धुत्त युवको ने रिक्शा चालक को पीटा,केस दर्ज ।
दर्ज टूक : लखनऊ के थाना  कृष्णा नगर क्षेत्र में दो दिन पूर्व नशे में धुत्त कुछ युवको ने एक रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी  जिससे चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया  पीड़ित चालक ने स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर लिखित शिकायत की है।
विस्तार :
 कृष्णा नगर इंस्पेक्टर के अनुसार रुस्तम विहार कालोनी सिपेट निवासी नदीम पुत्र मो० अहमद बीते 22 जनवरी को भाड़ा लेकर अपनी ई रिक्शा से नहर चौराहा जा रहा था इस बीच एक ऑटो पर नशे धुत्त सवार पांच युवको ने रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी जिससे चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया इस दौरान एक युवक का मोबाईल फोन मौके पर ही गिर गया जोकि पुलिस को बरामद हुआ है प्राप्त मोबाईल फोन से उन युवको में एक युवक की पहचान काकोरी निवासी अतुल पुत्र राम सुन्दर के रूप में हुआ है पीड़ित चालक की शिकायत युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्यवाही की जा रही है ।