बुधवार, 22 जनवरी 2025

लखनऊ :मिट्टी में दबकर किसान की मौत,घर में मचा कोहराम।||Lucknow:Farmer dies after being buried under soil, chaos in the house.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मिट्टी में दबकर किसान की मौत,घर में मचा कोहराम।।
दो टूक :  लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र नहर खेड़ा में 15 फिट गहरे बोरवेल में उतर कर सफाई कर रहे 42 वर्षीय किसान पर मिट्टी भरभरा कर गिर पड़ी। जिससे वह मिट्टी के नीचे दब गया। आस- पास काम कर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह किसान को बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने मृत चोषित कर दिया। 
विस्तार:
थाना निगोहां इलाके के रघुनाथ खेड़ा के मजरा नहर खेड़ा में रहने वाले किसान राम विलास की पत्नी रामदेई ने बताया कि उनके खेतों में एक पुराना बोरबेल है। जो लगभग 15 फिट गहरा था। सोमवार की शाम उनके पति बोरवेल में उतर कर सफाई कर रहे थे। उसी समय अचानक मिट्टी खिसकने से बोरबेल के अगल-बगल की मिट्टी भरभरा कर गिर पड़ी। जिसके नीचे किसान दब गया। आवाज सुनकर आस-पास के दौड़े लोग ने किसी तरह किसान को बाहर निकाला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी किसान को सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे विकास (17), आशीष (21) व विवाहित बेटी कल्पना है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।