बुधवार, 8 जनवरी 2025

लखनऊ :बेखौफ चोरो ने गेट का ताला तोड कीमती सामान समेत स्कूटी कर ले गए चोरी।||Lucknow:Fearless thieves broke the lock of the gate and stole the scooter along with valuables.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने गेट का ताला तोड कीमती सामान समेत स्कूटी कर ले गए चोरी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने एक बंद मकान को निशाना बना गेट मे लगे ताले को तोड़कर घर में घुस बड़े ही इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया कीमती सामानो संग पोर्च में खड़ी स्कूटी को भी चोरी कर उठा ले गए। मंगलवार को वापस लौट परिजनों को घर में चोरी की जानकारी होने पर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है। 
विस्तार:
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सेक्टर एम में विवेक कुमार पुत्र स्व श्रवण कुमार तिवारी अपने परिवार संग रहते है। पीड़ित ने लिखित शिकायत की है कि वह पुरे परिवार के साथ बीते 2 जनवरी को लखनऊ से बाहर गए हुए थे और  मंगलवार को घर वापस लौटे तो देखा कि घर के सभी दरवाजे व मेन गेट का ताला टूटा और घर के अन्दर सारा सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ है। चोरों ने उनके घर कीमती सामान सहित गहने, लैप टाप, गणेश जी की मूर्ति तथा एक स्कूटी नम्बर यूपी 32 एच आर 0689 चोरी कर लिए है। पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर घर के आसपास लगे सीसी कैमरों में चोरो की फुटेज खंगालने में जुटी है।