लखनऊ :
बेखौफ चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी।
◆ घटना वक्त परिवार गया था गॉव।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में सक्रिय बेख़ौफ़ चोरों ने एक बन्द मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपए कीमत के जेवरात चुरा ले गए, पड़ोसी से सूचना पाकर घर पहुंचे पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार मनोज यादव माडरमऊ खुर्द, खुर्दही बाजार थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं।
पीड़ित ने बताया कि बीती 5 जनवरी 2025 को इनके पिता का देहांत हो गया था। जिनके अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव लम्मुआ जिला सुल्तानपुर सपरिवार चले गए थे। बीती 21 जनवरी को घर में चोरी की सूचना मिली,बुधवार को घर पहुंचे तो देखा घर के ताले टूटे हुए हैं, सारा सामान बिखरा हुआ है घर में मौजूद लैपटॉप ,2 मोबाइल फोन, 90 हजार रुपए नकद,पैन कार्ड, आधार कार्ड,जमीन के पपत्र,व 5लाख का जेवरात चोरी हो गया है।