शनिवार, 18 जनवरी 2025

लखनऊ :खड़े ट्रकों से चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार,चोरा का माल,नगदी बरामद।||Lucknow:Four clever thieves who used to steal from parked trucks were arrested, stolen goods and cash were recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
खड़े ट्रकों से चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार,चोरा का माल,नगदी बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा पुलिस टीम ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से समान चोरी करने वाले शातिर चार चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 
चोरी का फार्चुन कच्ची घानी सरसों का तेल,115,500 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक डीसीएम वाहन सं० U P71T 3366 बरामद किया। गिरफ्तार कर पुलिस टीमें ने थाना बन्थरा और सरोजनीनगर मे दर्ज मुकदमे का खुलासा किया।
विस्तार:
DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बन्थरा क्षेत्र में बीते दिनों में जुनाबगंज मोहनलालगंज रोड पर खड़े ट्रक से फार्च्यून आयल चोरी होने की घटना के बाद पीड़ित राममिलन पुत्र देवीदीन निवासी ग्राम बरुआ पो० बिलौटा थाना कुरारा जिला हमीरपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना बंथरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 
इसी घटनाक्रम में थाना सरोजनीनगर क्षेत्र ट्रांसपोर्टनगर से खाद्य तेल चोरी होने की तहरीरी के आधार स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ। घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस पुलिस टीमों का गठन किया गया था 
पुलिस टीमो ने टेक्निकल एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चार शातिर चोरों रुखसार अहमद पुत्र विरासत अली निवासी जी०टी०बी० नगर ब्लाक-ए म0नं0 160 करैली थाना करैली जिला प्रयागराज उम्र करीब 51 वर्ष, नसीम अहमद पुत्र मो० सलीम निवासी तरसुइया दहियावा थाना सोरांव जिला प्रयागराज उम्र करीब 58 वर्ष, अरुण कोटार्य (कोरी) पुत्र स्व० जंगीलाल कोटार्य निवासी बरेठिय़ा थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष को स्थान कटिबगिया से 300 मीटर दूर हरौनी जाने वाले मार्ग गिरफ्तार कर लिया गया। चोरों के कब्जे से माल दो टीन फार्चुन कच्ची घानी सरसों का तेलव नकद 1,15,500 रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक डीसीएम वाहन सं0 UP71T3366 बरामद हुआ. पूछताछ मे तथ्य प्रकाश में आया कि ये लोग चोरी किये गये खाद्य तेल को अपने अन्य साथी सचिन चौरसिया व तपन कुमार केसरवानी को कम दामो पर बेच देते हैं जिसके आधार पर बंथरा पुलिस टीम द्वारा शनिवार को कटी बगिया के पास मुकदमे से सम्बन्धित प्रकाश मे आए सचिन चौरसिया पुत्र सुरेश चन्द्र चौरसिया निवासी अनोवी मंदिर थाना दारागंज जिला प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष को भी गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे ले लिया गया। तत्पश्चात थाना स्थानीय के मुकदमे के विवेचक व टीम प्रभारी उ0नि0 नरेन्द्र कुमार कनौजिया द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाते हुए मुकदमे मे बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्तों को बाद में मेडिकलजिला कारागार भेजा जा रहा है। फरार अभियुक्त तपस केसरवानी की तलाश की जा रही है शीघ्र गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।