सोमवार, 13 जनवरी 2025

लखनऊ :जमीन विवाद मे दबंगों ने पिता पुत्री पर ताना असलहा की पीटाई।||Lucknow:In a land dispute, goons attacked a father and daughter with weapons.||

शेयर करें:
लखनऊ :
जमीन विवाद मे दबंगों ने पिता पुत्री पर ताना असलहा की पीटाई।
◆छेडछाड एवं मोबाइल फोन छीनने का आरोप।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में दबंग ने बाऊड्री करवा रही युवती संग गाली गलौज करने के साथ असलहे से फायर झोंक दिया शुक्र रहा कि फायर मिस हो गया इसके बाद असलहे की बट से हमला करने के साथ युवती का कपड़ा फाड़ मोबाइल फोन छीन लिया शोर शराबा सुनकर लोगों को एकत्र होता देख धमकी दे फरार हो गए। 
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर इस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र अलीनगर सुनहरा निवासी भाई लाल पुत्र स्व० बाबूलाल यादव के अनुसार वह रविवार को अपनी जमीन पर बाऊड्री बनवा रहे थे और उक्त जमीन पर अपनी दोनो बच्चीयो के साथ नीलम यादव, विभा यादव के साथ मौजूद था । आरोप है कि उस दौरान उस दौरान बच्चू लाल अपने पांचो बटो के साथ राजकपूर, ज्ञानी, हरिओम, लवकुश, धर्मेन्द्र यादव आदि लोग कट्टा लाटी, डण्डा ईट से उनकी दोनो पुत्रियो के ऊपर हत्या करने की नियत से हमला कर दिया कट्टे मे बचाने की कोशिश की तो बच्चू लाल ने मुझे भी लतो से गिरा दिया तथा कपूर यादव ने अपने हाथ में लिये कट्टे से विवाह पुत्री पर फायर कर दिया और मिश होने पर उसी कट्टे की बट से सिर में कई वार कर मोबाइल फोन छीन लेने के साथ कपड़ा फाड़ कर इज्जत लूटने का प्रयास किया पुत्रियां के बचाओ-2 की आवज सुनकर कुदीप एवं महिपाल आदि लोग दौड़ कर आये मुझे एवं मेरी पुत्रियो की इज्जत एवं जान बचाई तथा मोहल्ले के लोगों के आ जाने के कारण ये लोग पुनः मिलने पर गोली से मार देने की धमकी देते हुए चले गये टूटा हुआ मुबाइल मुझे मिल गया, दूसरा मोबाइल फोन साथ लेकर चले गए। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार दूसरे पक्ष ने घर में घुस मारपीट, छेड़छाड़ का आरोप लगा विपक्ष के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।