शनिवार, 4 जनवरी 2025

लखनऊ :एक ही छत के नीचे मिलता है मरीजों को चार पद्धतियों का इलाज।||Lucknow:Patients get treatment of four methods under one roof.||

शेयर करें:
लखनऊ :
एक ही छत के नीचे मिलता है मरीजों को चार पद्धतियों का इलाज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कल्ली पश्चिम में 50 सैया एकीकृत आयुष हॉस्पिटल जहां पर मरीजों की ओपीडी 500 होती है इस अस्पताल में मरीजों के लिए उच्च स्तर की तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं यह सरकारी अस्पताल है इस अस्पताल में आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथिक के द्वारा मरीजों का इलाज हो रहा है इस अस्पताल में 50 बेड है जहां पर गंभीर मरीजों को भर्ती कर गठिया कमर दर्द और तमाम बीमारियों का इलाज होता है।
विस्तार:
आयुष्मान अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर संदीप शुक्ला से बात की तो पता चला कि अस्पताल में लैब की भी व्यवस्था है जहां पर खून की सभी जांच हो रही है मरीज को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां मिल रही है और मरीजों को लाभ भी प्राप्त हो रहा है इस अस्पताल में मैनपावर की कमी की वजह से ज्यादा चर्चा नहीं हो पाई है अधीक्षक की पहल के बाद अस्पताल में अधिक से अधिक मरीजों का आना शुरू हो गया है और मरीज भर्ती भी होना शुरू हो गया है।
चिकित्सक अधीक्षक की बाइट--