रविवार, 5 जनवरी 2025

लखनऊ :अवैध खनन की सूचना पर सक्रिय हुई पीजीआई पुलिस,जेसीबी सीज।।||Lucknow:PGI police became active on information of illegal mining, JCB seized||

शेयर करें:
लखनऊ :
अवैध खनन की सूचना पर सक्रिय हुई पीजीआई पुलिस,जेसीबी सीज।।
दो टूक : थाना पीजीआई क्षेत्र में वाणिज्यिक निर्माण की आंड़ में चल रहे अवैध खनन की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खनन में लगी जेसीबी को सीज कर दिया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम की एकतानगर कालोनी के नवाब चौराहे पर सेना से सेवानिवृत्त संतोष राय के व्यवसायिक स्थल का निर्माण कार्य चल रहा है।आरोप है कि इसी निर्माण की आंड़ में निर्माण कर्ता नियमों का उल्लंघन करते हुए गहरा बेसमेंट खुदवा रहा है।बगैर परमीशन बेसमेंट खनन की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खनन पर रोक लगा दी और मौके पर खनन करती मिली जेसीबी को सीज भी कर दिया,प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मौके पर जेसीबी चालक वाहन संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया।