लखनऊ :
पीजीआई पुलिस कर्मियों ने थाना परिसर मे स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई पुलिस कर्मियों ने रविवार सुबह थाना परिसर मे साफ-सफाई अभियान चलाया और श्रमदान किया। इस दौरान परिसर में पेड़-पौधों की सफाई की गई और खाली पड़े स्थानों पर उगी हुई घास और पेड़ों के सूखे पत्तों को काटा गया।
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास गंदगी न रहने दें, क्योंकि इससे कई प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को भी अपने कार्यालयों और परिसरों की साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
इस अभियान में थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा और सभी ने मिलकर साफ-सफाई की। यह अभियान न केवल परिसर की साफ-सफाई के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि यह एक अच्छी पहल भी थी जो समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद कर सकती है।