लखनऊ :
गैंग रेप के आरोपितो को पुलिस ने किया गिराफ्तार।
जबरन निकाह कर कराया गर्भपात।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी थाने मे दर्ज मामले मे फरार चले रहे गैंग रेप के दो आरोपितो को पुलिस ने गिरफ्तार आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
विस्तार:
थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस के मुताबिक दिल्ली में एक कपड़ा फॉक्ट्री में काम करने वाले नईम व मोमिन निवासी ईस्ट सलेमपुर पुरानी दिल्ली ने बीते 9 सितंबर को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रहने वाली एक युवतीं को नौकरी लगवाने के झांसा देकर अपने किराए के मकान में बुलाकर उसके साथ निकाह कर लिया। उंसके बाद वह युवतीं को प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता का आरोप था कि उसे ब्लैकमेल करके दोबारा संबंध बनाने का प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे मो0 नईम व मोमिन को दिल्ली से गिराफ्तार कर लखनऊ लाई जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अभी कई आरोपी फरार है। उनकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारीं की जा रही है।