लखनऊ :
पुलिस कस्टडी से कैदी फरार,फिर हुआ गिरफ्तार।।
◆सरोजनीनगर से ई रिक्शा चोरी के मामले मे हुआ था गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र मे पुलिस अभिरक्षा में जेल ले जाते समय भीड़ का फायदा उठा कर ऑटो रिक्शा से कूदकर चोर भाग निकला,पुलिस कर्मियों ने पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देकर दूसरे बदमाश को जेल में दाखिल किया।इसके बाद पुलिस टीम ने फरार चोर की तलाश करते हुए उसके घर पहुंचे जहां से उसे दुबारा दबोच लिया और सुशांत गोल्फ सिटी थाने मे लाकर दाखिल किया।, हेड कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार दोनों चोर आपस में सगे भाई हैं। सरोजनी नगर में 2 दिन पहले चोरी हुए ई-रिक्शा के आरोप में दोनों को पकड़ा गया था।
विस्तार':
हेड कांस्टेबल चन्द्रभान पटेल थाना सरोजनीनगर लखनऊ में नियुक्त है।
चंद्रभान ने बताया कि वह
कॉन्स्टेबल पवन कुमार के साथ अभियुक्त आकाश 24 वर्ष निवासी ग्राम देवीगंज, थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर हाल पता मकान नम्बर 2/89 डूडा कालोनी हंसखेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ,और विकास रावत 20 वर्ष निवासी ग्राम देवीगंज थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर हाल पता मकान नम्बर 2/89 डूडा कालोनी हंसखेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ कृष्णा को थाने से लेकर मेडिकल परीक्षण कराने के उपरान्त न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय द्वारा दोनो अभियुक्तगणो का न्यायिक अभिरक्षा वारण्ट निर्गत किया गया वारण्ट के अनुपालन में अभियुक्तगणो को जिला कारागार लखनऊ दाखिल करने हेतु आटो रिक्शा से लेकर जा रहा था। जब ऑटो रिक्शा अहमामऊ अण्डर पास के पास पहुंचा तो वहाँ भीड़ भाड़ व थोड़ा जाम की स्थिति होने के कारण अभियुक्त विकास रावत ने हेड कांस्टेबल चंद्रभान को धक्का देकर समय करीब 17.30 बजे भागा जिसको पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु ट्रैफिक जाम मे गाड़ियो से छिपते हुए वह भागने में सफल हो गया, दोनों पुलिस कर्मी दूसरे अभियुक्त आकाश को जिला कारागार लखनऊ में दाखिल करने के उपरान्त अभियुक्त विकास उपरोक्त को तत्परतापूर्वक तलाश करते हुए डूड्डा कालोनी नरपतखेड़ा पहुंचे जहाँ से सुरागरसी करते हुए पुनः पकड़ लिया गया, न्यायालय द्वारा निर्गत अधिपत्र के अनुपालन में जिला कारागार लखनऊ में दाखिल किया गया ।
थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने हेड कांस्टेबल चंद्रभान पटेल की तहरीर पर आरोपी विकास पर पुलिस अभिरक्षा से भागने की धाराओं में मुकदमा दर्ज विधिक कार्रवाई कर रही है।
◆ पेशाब का बहाना बनाकर भागा।
बता दे थाना सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अहमामऊ के पास गिरफ्तार विकास ने पुलिस से पेशाब करने को कहा। इस पर सिपाहियों ने उसे ऑटो से नीचे उतारा। इसी बीच मौका पाकर विकास वहां से भाग निकला। सिपाहियों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी।पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम करीब 8 बजे शातिर चोर विकास को पकड़ लिया।