लखनऊ :
प्रॉपर्टी डीलर ने प्लाट बेचने के नाम पर हड़पे लाखो रूपये,वापस मांगे तो किया इनकार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विक्रय का कार्यालय खोल कंपनी के डायरेक्टर समेत उसके सहयोगियों ने प्लाट बेचने के नाम पर महिला संग प्लॉट विक्रय का अनुबंध कर किस्तों के रूप में लाखों रूपये जमा करा लिए । प्लाट का पूरा पैसा जमा होने के बाद पीड़िता ने लेआउट प्लान के अनुरूप प्लाट का बैनामा करने की बात कही तो कंपनी ने ऐसा कोई भी प्लॉट होने व पीड़िता के पैसे वापस करने से साफ इनकार कर दिया । कंपनी के रवैए व खुद के साथ हुई ठगी की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने पर दी । पीड़िता की नामजद शिकायत पर गुरुवार देर शाम कंपनी के निदेशक समेत उसके सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
लखनऊ के मानस नगर के शिवम नगर में रहने वाली मोनिका कनौजिया पत्नी संजय कुमार कनौजिया की माने तो अक्टूबर 2013 में उसकी मुलाकात आशियाना के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - आई स्थित सदाफल प्लाजा में संचालित एकुमेन लीजिग एड इंफ्रास्ट्रेट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में उनकी मुलाकात कंपनी के डायरेक्टर विजय कुमार, अनुज मेहरोत्रा, शुभेदु सरकार, रविंद्र सिंह सलूजा व इंद्र प्रकाश पांडे से हुई जिनके कहने मोहनलालगंज के नई जेल रोड स्थित साईं ग्रीन सिटी योजना में प्लाट बुक कर कम्पनी के डायरेक्टर शुभेदु सरकार ने साइट प्लान के नक्शे संग एग्रीमेंट किया था । एग्रीमेंट के बाद उन्होंने तय समय में 6 लाख 41 हजार रूपये जमा कर दिया लेकिन कंपनी द्वारा उनके प्लाट का बैनामा नहीं किया गया । पीड़िता ने कंपनी के ऑफिस में जाकर पता किया तो मालूम चला कि एग्रीमेंट में साथ संलग्न लेआउट प्लान के अनुरूप उनकी कंपनी के पास कोई प्लाट नहीं है इसलिए रजिस्ट्री नहीं हो सकता है । कंपनी में मौजूद कर्मियों की बात सुन पीड़िता ने खुद के द्वारा जमा की गई धनराशि वापस मांगी तो कंपनी ने साफ इनकार कर दिया । खुद की गाढ़ी कमाई को डूबता देख पीड़िता ने स्थानीय आशियाना थाने में कम्पनी निदेशक समेत उनके सहयोगियों के विरुद्ध लिखित नामजद शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।