लखनऊ :
कैंप का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड के लिए हुआ पंजीकरण।।
आशियाना परिवार द्वारा द्विवेदी पार्क में लगाया गया शिविर।
दो टूक: लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के सेक्टर - के स्थित द्विवेदी पार्क में गुरुवार को आशियाना परिवार के द्वारा प्रधानमंत्री वयबंधन योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु शिविर आयोजन किया गया । इस मौके पर आशियाना परिवार के अध्यक्ष आरडी द्विवेदी ने बताया कि शिविर में सौ से भी अधिक स्थानीय लोगों ने योजना के तहत आवेदन किया । इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को भारत सरकार द्वारा निर्धारित अस्पतालों में चिकित्सा व्यय के रूप में पांच लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि आगामी 19 जनवरी को वैष्णवी कम्युनिकेशन द्वारा आवेदनकर्ताओं को लैमिनेटेड कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा । कार्ड वितरण के दौरान आशियाना परिवार द्वारा द्विवेदी पार्क में आयोजित होने वाले सर्व धर्म सम्मेलन व वार्षिक बैठक में खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद होकर लाभार्थियों को कार्ड वितरित करेंगे । शिविर में वैष्णवी कम्युनिकेशन के प्रवीण कुमार बाजपेई, अखिल सरकार व आशियाना परिवार के प्रबंध कार्यकर्तागण किरण पांडेय, रेखा सिंह, बबिता हवेलिया, नरेंद्र पंजवानी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।