लखनऊ :
मकरसंक्रांति पर धार्मिक कार्यक्रम एवं विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन।।
दो टूक : भवरेश्वर महादेव धाम मे मकर
संक्रांति के पावन पर्व के शुभ अवसर पर सैनी परिवार ने भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के तत्वावधान मे धार्मिक कार्यक्रम एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों ,आरटीआई एक्टिविस्ट ,अधिवक्ताओं,सहित समाजसेवियों को उनके द्वारा किये गये उत्कर्ष कार्यो के लिए माला पहना कर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया।।
बताते दे -:
तीन जिलों की सीमा पर स्थित भवरेश्वर महादेव धाम मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम एवं अनुष्ठान करने से भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है महादेव की कृपा से भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के रायबरेली जनपद के अध्यक्ष अमित सैनी ने विधिवत पूजा पाठ कर विशाल भण्डारे और सम्मान समाहरोह कार्यक्रम आयोजित किया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अमित सैनी का मनोबल बढ़ाया।
इसी क्रम में रायबरेली बछरांवा से हिन्दुस्तान समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार साकेत त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार दीप चन्द्र मिश्रा ने मंच से सम्बोधित करते हुए पत्रकारों और सामाजिक हित में अपने विचार प्रकट किए भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के विशेष कार्यधिकारी उत्तर प्रदेश एम एल त्रिपाठी, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने संस्था द्वारा किये गए कार्यो और उद्देश्यों को गम्भीरता से समझाया व संगठन के अन्य विषयों पर भी प्रकाश डाला।
सैनी परिवार ने कार्यक्रम मे आए हुए सभी प्रतिष्ठित सम्भ्रांत जनो का हाथ जोड़ कर आभार प्रगट करते हुए धन्यवाद कहा।