बुधवार, 15 जनवरी 2025

लखनऊ :सामान समेत नगदी लेकर फरार हुआ रूम पार्टनर,केस दर्ज।||Lucknow:Room partner absconded with cash and belongings, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सामान समेत नगदी लेकर फरार हुआ रूम पार्टनर,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के स्नेह नगर में पांच दिन पूर्व किराए के मकान में रहने वाला रूम पार्टनर अपने साथी की गृहस्थी के पूरे सामान समेत हजारों की नगदी लेकर फरार हो गया । काम कर देर शाम रूम पर वापस लौटे पीड़ित ने घर में रखी गृहस्थी व नगदी गायब देख पीड़ित ने अपने रूम पार्टनर को फोन कर बात करनी चाही तो आरोपी पार्टनर ने पीड़ित के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया । रूम पार्टनर की हरकत से आहत पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामले की लिखित शिकायत दी । 
विस्तार : 
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के स्नेह नगर स्थित बैंकुंठ धाम के निकट किराये के मकान में रहने वाले विद्यानन्द पान्डेय पुत्र विश्वनाथ पान्डेय  की माने तो राजगीर मिस्त्री का काम करने वाला राजेश यादव उसके साथ में रहता था । बीती 9 जनवरी की सुबह वह अपने काम पर चला गया, इसी बीच राजेश यादव उसकी गृहस्थी का पूरा सामान, दो कटर मसीन, एक बालेन्डर मसीन, एक प्रोन व हेल्मेट समेत 42 हजार की नगदी और सारे कपड़े व खाने पिने की चीजे लेकर फरार हो गया । सामान लेकर जाता देख मकान मालिक ने राजेश यादव को रोका लेकिन बहाना बना कर वह सारा सामान लेकर चला गया । देर शाम काम से लौटने पर पीड़ित ने घर से सामान गायब देख अपने रूम सहयोगी राजेश को फोन कर बात करनी चाही लेकिन उसने फोन नहीं उठाया । कई बार फोन करने पर आरोपी राजेश ने पीड़ित का फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया । काफी खोजबीन के बाद आरोपी का कोई सुराग न मिलता देख पीड़ित ने स्थानीय कृष्णानगर थाने में मामले की लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है ।