लखनऊ :
थप्पड़ बाजा काण्ड:कैब चालकों ने आशियाना थाने का किया घेरा जताया विरोध।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के पकरी पुल के निकट एक सप्ताह पूर्व बीती 28 दिसम्बर की दोपहर अपनी मां को स्कूटी के पीछे बैठा कर जा रही नाबालिक युवती ने टैक्सी कैब ने पीछे टक्कर मार दिया । कैब चालक के नसीहत सुन स्कूटी चला रही किशोरी ने कैब के आगे स्कूटी खड़ी कर कैब को रोक लिया और स्कूटी के पीछे बैठी आग बबूला हुई किशोरी की मां ने कैब चालक को कार से बाहर खींच थप्पड़ो की बौछार कर दी । बचाव में आई कैब में बैठी सवारी को भी दबंग महिला ने पीट दिया । महिला की पिटाई से आहत कैब चालक सुनील शर्मा ने मामले की शिकायत स्थानीय आशियाना थाने में दी । पीड़ित कैब चालक की तहरीर पर मुकदमा मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की ठंडे बस्ते में डाल दिया लेकिन टेक्नीकल परिक्षण के नाम पर पुलिस चालक की गाडी को थाने पर खड़ा करवा लिया । लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा दर्ज मुकदमे में कोई कार्यवाही न करता देख बड़ी संख्या में आक्रोशित कैब चालकों ने राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति के बैनर तले शनिवार कैब चालकों ने आशियाना थाने पर एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए आरोपी महिला के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की । कैब चालकों का आरोप था कि मारपीट के दौरान दबंग महिला ने कैब चालक सुनील शर्मा की सोने की चेन छिन लिया था, जिसके निशान सुनील के गले पर आज भी साफ देखे जा सकते हैं लेकिन पुलिस ने महिला को बचाने के लिए मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को रफ़ादफ़ा करने में जुटी है । वहीं यूनियन के पदाधिकारियों से हुई वार्ता के बाद आशियाना पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर कैब वाहन को छोड़ दिया । यूनियन के राष्ट्रिय अध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक आशियाना ने मामले की जाँच व धाराओं की बढ़ोत्तरी के लिए चौबीस घंटे का वक्त माँगा है । महिला द्वारा चालक की छीनी गई चेन फुटेज घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से मिल जाएगी ।