बुधवार, 8 जनवरी 2025

लखनऊ :घर से स्कूल गई छात्रा हुई लापता,पिता ने जतायी आशंका।||Lucknow:Student who went to school from home goes missing, father expresses apprehension.||

शेयर करें:
लखनऊ :
घर से स्कूल गई छात्रा हुई लापता,पिता ने जतायी आशंका।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा सोमवार सुबह घर से स्कूल बैग लेकर निकली और देर शाम तक वह अपने घर नहीं पहुंची। वहीं लापता छात्रा के पिता ने मोहल्ले में रहने वाले एक युवक पर अपरहण की आशंका जता कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है। कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छात्रा और आरोपित युवक की तलाश में जुटी है।   
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना कृष्णा नगर क्षेत्र रुस्तम विहार कालोनी सिपेट चौराहा निवासी अब्दुल रहीम पुत्र अब्दुल करीम के अनुसार बीते सोमवार की सुबह उनकी पुत्री शिफा बानो घर से स्कूल का बैग लेकर निकली थी और वह शाम तक घर वापस नहीं लौटी। जिसकी खोजबीन के दौरान पता चला कि मोहल्ले में रहने वाला अंकेश यादव पुत्र सुग्रीव यादव भी लापता है। पिता ने अंकेश यादव पर पुत्री को अपरहण की आशंका जता स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस से लिखित शिकायत की है। पिता की शिकायत पर पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर छात्रा और आरोपित युवक की तलाश में जुटी है।