गुरुवार, 16 जनवरी 2025

लखनऊ :मजदूर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने किया खुलासा।||Lucknow:The accused of murdering a laborer has been arrested, police made the disclosure.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मजदूर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने किया खुलासा।।
मछली खाने को लेकर हुआ था विवाद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में मजदूर रमेश गौतम की हत्या करने वाले दस हजार रुपये के इनामिया आरोपी शटरिंग ठेकेदार को गिरफ्तार किया हैं घटना का खुलासा किया। पुलिस ने ठेकेदार के पास से तीन मोबाइल फोन,दो सिम कार्ड सहित एक मृतक का सिम कार्ड बरामद किया हैं लेकिन मृतक का मोबाइल फोन बरामद नही कर सकी हैं। 
विस्तार:
DCP SOUTH निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमांशु गौतम ने केस दर्ज करवाते हुए बताया कि रमेश गौतम ठेकेदार रामप्रवेश मौर्य निवासी गायत्री इंदिरा नगर  लखनऊ के बुलाने पर करीब दो माह पहले काम करने अंशल सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ आये थे बीती तीन जनवरी की रात करीब 8 बजे माँ से बात हुई तब तक पिता सही सलामत थे फिर अगले दिन यानी कि चार जनवरी की सुबह करीब 9 बजे ठेकेदार ने फोन करके बताया कि करीब 9 बजे रात्रि में राजा यादव निवासी मित्तुपुर थाना पवई जिला आजमगढ़ रमेश के पास आया था और उसी ने रमेश की मारपीट कर हत्या कर दी है जिसका शव मौके पर अंशल सेक्टर C/7/74 पर पडा है। वहाँ पर रमेश का मोबाइल भी नहीं हैं। पुलिस ने हत्या और  scst का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई थी। टीम ने बीती बुधवार दी रात आरोपी अनिल यादव उर्फ राजा निवासी अंबरपट्टी अहिराना, मुलुपुर, थाना पवई जनपद आजमगढ़ को दबोच लिया पकड़े गए आरोपी पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। 
 मछली बनने को लेकर हुआ था विवाद।।
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि  बीती तीन जनवरी की रात आरोपी अनिल उर्फ राजा ने मछली बनाई थी अच्छी नहीं बनने की बात मृतक रमेश के कहने पर अनिल ने उसे गाली दी, जिसके बाद दोनों में आपसी विवाद के बाद अनिल ने रमेश को पास में पड़ी लोहे की पाइप व नुकीले सरिया से हमला कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। 
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अपने परिवार से कम मतलब रखता था,इसके परिवार में पत्नी, दो बेटी,तीन बहने और दो भाई हैं। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह वारदात को अंजाम  देने के बाद आस-पास के जिलों में मजदूरी कर वापस लखनऊ आया था। तभी पुलिस ने उसे खुर्दही पुल के नीचे किसान पथ से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार हत्या आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।