लखनऊ :
अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन का चला बुलडोजर मुक्त हुई करोडों की जमीन।।
दो टूक : सरोजनी नगर तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक लगभग 100 करोड़ से अधिक की भूमि कराईं गई कब्जा मुक्त
लखनऊ जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम मंगलवार को सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने के अभियान में गठित टीम द्वारा सरकारी भूमि सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम-हरिहरपुरजिला-लखनऊ में सरकारी सरोजनी नगर तहसील उपजिलाधिकारी डा0 सचिन कुमार वर्मा व नगर निगम द्वारा गठित टीम ने कार्यवाही की। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार द्वारा किया गया जिसमें पुलिस बल की मौजूदगी में बडे पैमाने पर प्रापर्टी डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से सरकारी भूमि पर की गयी प्लाटिंग, अस्थाई बाउण्ड्रीवाल व सड़क आदि को बुल्डोजर द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया। लखनऊ नगर निगम नायाब तहसीलदार नीरज कटियार ने बताया कि सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम-हरिहरपुर में नगर निगम की भूमि खसरा संख्या-706 क्षेत्रफल 0.250 हे0, खसरा संख्या-323 क्षेत्रफल 0.100 हे0, खसरा संख्या-377 क्षेत्रफल 0.050 हे0, खसरा संख्या-320 क्षेत्रफल 0.190 हे0, खसरा संख्या-440 क्षेत्रफल 0.450 हे0 व खसरा संख्या-322 क्षेत्रफल 0.019 हे0 कुल क्षेत्रफल 1.059 हे0 भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराते समय कई प्रापर्टी डीलरों ने विरोध किया गया और कार्यवाही से कुल 1.059 हे0 बेशकीमती भूमि अवैध कब्जों से मुक्त करायी गयी। जिसका कुल बाजार मूल्य 8 करोड़ 47 लाख 20 हजार है।