लखनऊ :
स्कूल संचालक के इकलौते बेटे का रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र के उतरठिया रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को स्कूल संचालक के इकलौते बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। जीआरपी पुलिस की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
विस्तार :
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर थाना पीजीआई क्षेत्र उतरठिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर जमा तलाशी ली गई तो जेब से बछरावा से लखनऊ का रोडवेज बस का टिकट मिला। बाकी ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे युवक की पहचान हो सके। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और कुछ घंटों के अंदर ही मृतक की शिनाख्त अनुराग त्रिवेदी 19 वर्ष निवासी खरगीखेड़ा थाना शिवगढ जनपद रायबरेली के रूप में हुई। मृतक युवक के पिता संजय मोहन का गॉव मे निजी स्कूल है। पिता ने बताया बेटा अनुराग अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़कर सुबह साढ़े नौ बजे के करीब घर से बछरावां किसी को छोड़ने गया हुआ था। इकलौते बेटे अनुराग की मौत की खबर घर पहुंची तो मां अनीता त्रिवेदी समेत परिजन सदमें में आ गए और एक ही सवाल
आखिर बछरावां से लखनऊ जाने की क्या जरूरत पड़ी थी।।