लखनऊ :
परचून की दुकान में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार,भेजे गए जेल।।
दो टूक : थाना-गोसाईगंज क्षेत्र पसाहा गॉव में परचून की दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को पुलिस टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर बाल अपचारी को हिरासत मे लिया। उनके कब्जे से चोरी का सामान एवं 3,526/- रुपये नगदी बरामद किया है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना गोसाईगंज क्षेत्र पसाहा गॉव निवासी सुनील कुमार की गॉव के बाहर जरनल परचून की दुकान है। सुनील रोजाना की तहर 23 जनवरी की देर शाम करीब 8 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले आये थे दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान खोलने गये तो दुकान का तोड़कर टूटा हुआ और दुकान से समान और गल्ले मे रखी नगदी चोर चुरा ले गए थे। दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर चोरो की तलाश शुरु कर दी।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से 24 घण्टे में चोरी का खुलासा करते हुए साक्ष्यो के आधार पर दुकान से चोरी करने वाले एक बाल अपचारी को पुलिस हिरासत में लेते हुए शातिर दो चोरों को ग्राम पहासा मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से चोरी का सामान एवं 3,526/- रुपये नगदी बरामद किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही करदोनों अभियुक्तों कोजिला कारागार एवं बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया। जिनका नाम शिवा रावत निवासी ग्राम हुलासखेड़ा थाना मोहनलालगंज लखनऊ । दूसरे का सर्वेश कुमार रावत निवासी ग्राम बल्दीखेड़ा थाना गोसाईगंज लखनऊ के रहने वाले है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।