लखनऊ :
किष्किंधा से पधारे स्वामी गोविंदानंद सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त कर भक्त हुए गदगद।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना परिवार ने कराया श्रीहनुमान चालीसा का पाठ व आरती कर वितरित किया प्रसाद ।।
आशियाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर - के स्थित श्री जगदम्बेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार देर शाम श्री वीरभक्त हनुमान की जन्मस्थली कर्नाटक राज्य के किष्किंधा पर्वत स्थित पम्पापुर (हम्पी) से श्री हनुमान जी के विशाल रथ के साथ श्री जगदम्बेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पधारे परमपूज्य शंकराचार्य जी की शिष्य परंपरा के स्वामी गोविंदानंद सरस्वती जी महराज के सानिध्य में बुधवार शाम लगभग 4 बजे सनातन धर्म के संवर्धन एवं विकास हेतु आशियाना परिवार ने बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने श्री हनुमान चालीसा पाठ व आरती का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया । इस मौके पर मौजूद रहे एशियाना परिवार के अध्यक्ष व संयोजक आरडी द्विवेदी ने स्वामी गोविंदाचार्य सरस्वती जी महराज का अविभिवादन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस मौके पर श्री द्विवेदी ने आयोजन में मौजूद भक्तों व आशियाना परिवार के सदस्यों से सनातन धर्म को मजबूत बनाने में सहयोग की अपील की ।