लखनऊ :
पीजीआई कैंपस में घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर नगदी किया पार।।
◆इससे पहले भी दो घरों मे चोरों ने किया था चोरी पुलिस खुलासा करने मे रही नाकाम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के एसजी
पीजीआई कैंपस कालोनी मे चोरो ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर घर मे रखे कीमती समान एवं नगदी चोरी कर ले गए। घटना के दौरान पत्नी के साथ अपनी ससुराल गया था पीड़ित की मां की ने थाना पीजीआई मे तहरीर दी है। इसके पहले भी कैम्पस मे दो घरो मे चोरी हुई थी जिसका खुलासा करने मे थाना पीजीआई पुलिस नाकाम रही।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल के प्रशासनिक भवन मे जॉइंट डाइरेक्टर के ऑफिस मे अटेंडेंट की पोस्ट पर कार्यरत रामचन्द्र ऊर्फ राम बाबू कैम्पस कालोनी मे टाईप वन 4 में परिवार के साथ रहते है। रामचंद्र की मां कमला देवी ने बताया कि बेटा रामचंद्र परिवार के साथ ससुराल गया हुआ था बेटा बीती रात वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सोना, चांदी समेत नकदी घर से गायब है। जिसकी सूचना थाना पीजीआई मे लिखित पुलिस को दे रखी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है घटना के बाद कैम्पस में रहने वालो मे दहशत का माहौल है।
इससे पहले भी बेखौफ चोरो ने पिछले माह कैम्पस के दो घरो को निशाना बनाते हुए चोरी कर कीमती समान चोर ले गए थे। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आज तक चोरो को गिरफ्तार करने मे नाकाम रही।
◆पीजीआई कैम्पस के कालोनियों मे नही लगे हुए CCTV कैमरा एवं गेट।।
एसजीपीजीआई कैम्पस मे बनी स्टाफ कालोनियों मे किसी के घर पर सीसीटीवी कैमरा नही लगे हुए है उपर से कालोनियों की इन्ट्री मार्ग पर न तो गेट लगे है सिक्योरिटी गार्ड की बात दूर की है अलबत्ता
कैम्पस मे कही न कही आए दिन निर्माण कार्य चलता रहता है ट्रैक्टर टाली मे भर कर मजदूर आते है कुछ तो वहीं ग्रीन बेल्ट मे झुग्गी डालकर रहते भी है जिनका कोई बेरीफेकशन नही होता है।