लखनऊ :
घर के पास बाहर खड़ी पिकअप को ले उड़े चोर।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व देर रात बेखौफ चोर घर के पास खड़ी भार वाहन पिकअप चोरी कर फरार हो गए । खोजबीन के बाद वाहन न मिलता देख पीड़ित वाहन स्वामी ने स्थानीय थाने पर शिकायत दी ।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा में रहने वाले आबाद अली पुत्र अल्ताफ अली की माने तो बीते मंगलवार देर रात वह अपने पिकअप संख्य यूपी 32 जेएन 1266 अपने घर के निकट औरंगाबाद खालसा के नाले पर खाडा कर घर चले गए । अगले दिन सुबह जब पीड़ित ने आकर देखा तो अपने स्थान से गायब था । काफी खोजबीन के बाद पिकअप ने मिलता देख वाहन स्वामी आबाद ने आशियाना थाने में वाहन चोरी की लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर जांच कर आशियाना पुलिस ने शुक्रवार मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।