लखनऊ :
व्यापारियों ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पावन पर्व मकर मकर संक्रांति के उपलक्ष में आलमबाग व्यापार मंडल, आलमबाग युवा व्यापार मंडल व आलमबाग सराफा एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार संयुक्त रूप से बड़े ही धूमधाम से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व विशिष्ठ अतिथि के रूम में मौजूद लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र को व्यापारियों ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया । कार्यक्रम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने व्यापारियों व अन्य स्थानीय लोगों को मकर संक्रांति शुभकामनाएं देते हुए विधिवत खिचड़ी भोज का शुभारंभ किया । इस मौके पर भाजपा नेता प्रशांत भाटिया समेत लखनऊ व्यापार मंडल आलमबाग परिक्षेत्र के अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, विजय सनमुख, मो० हसीब बबलू, अजीत वर्मा, रजनीश खरे, अतुल राजपाल, अभिषेक वर्मा, तेजू, अब्दुल कलाम, अंकित रस्तोगी, पंकज अरोड़ा, अप्पी, रमेश राजीव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के व्यापारी व स्थानीय लोग खिचड़ी भोज में शामिल हुए ।