लखनऊ :
महाकुंभ के लिए परिवहन निगम ने लागू की विशिष्ट यात्रा प्रोत्साहन योजना।
दो टूक : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कहा कि एकमुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग कराने पर 02 यात्री बिना किराया यात्रा कर सके।।
विस्तार:
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा महाकुंभ-2025 मेला हेतु अग्रिम बस बुकिंग कराने पर विशिष्ट प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की बसों में ग्राम प्रधान/प्रेरक/किसी यात्री द्वारा अपने समूह के लिए बुकिंग स्थल से माघ मेला क्षेत्र तक एकमुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग कराने पर 02 यात्रियों को बिना किराया यात्रा करने का लाभ मिलेगा।
परिवहन मंत्री ने बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने के लिए प्रतिबंध यह होगा कि बुकिंग स्थल से गंतव्य स्थल तक बुक होने वाले सभी 50 टिकट में 05 मिनट का समय लिया गया है अर्थात प्रथम टिकट और अंतिम टिकट के मध्य 05 मिनट का ही समय अंतराल हो। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की बसों को अधिक से अधिक जनोपयोगी बनाने के लिए परिवहन निगम द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये जाने के लिए लोगों से आग्रह किया है।।