रविवार, 12 जनवरी 2025

लखनऊ:आर्मी भर्ती परीक्षा मे नकल करते हुए साल्वर गैंग के दो युवक गिरफ्तार।||Lucknow:Two youths of solver gang arrested while cheating in Army recruitment exam.||

शेयर करें:
लखनऊ:
आर्मी भर्ती परीक्षा मे नकल करते हुए साल्वर गैंग के दो युवक गिरफ्तार।
दो टूक : आर्मी के डोगरा रेजीमेंट सेन्टर, अयोध्या में आयोजित टेरिटोरियल आर्मी जनरल ड्यूटी क्लर्कस एवं ट्रेड्समैन भर्ती लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रानिक कॉल रिसीवर डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुये साल्वर गैंग के दो लोगों को यूपी एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर स्थानीय थाना कैण्ट मे दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
विस्तार :
यूपी एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक
 प्रमेश कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में नकल माफियाओ एवं गिरोहो की निकेल कसने के यूपीएसटीएफ टीम लगाकर नजर बनाई हुई है। इसी क्रम मे 
 यूपीएसटीएफ को मिलिट्री इंटेलीजेंस के साथ संयुक्त आपरेशन में ब12 जनवरी को  अयोध्या जनपद डोगरा रेजीमेंट सेन्टर में आयोजित टेरिटोरियल आर्मी जनरल ड्यूटी क्लर्कस एवं ट्रेड्समैन भर्ती लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रानिक कॉल रिसीवर डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुये साल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका नाम विकास राय पुत्र घूरेलाल राजभर, निवासी शातसार, पोस्ट केवल्ली, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी। दूसरे का नाम व पता सुखनंदन यादव पुत्र सीताराम यादव, निवासी इन्दिरा कॉलोनी, ग्राम कोडारोटी, पोस्ट गढा, थाना बेतुल, जिला बेतुल, मध्यप्रदेश। जिनके पास से  मोबाइल फोन (सिम कार्ड सहित)  भर्ती प्रवेश पत्र । परीक्षा प्रश्नपत्र । कॉल रिसीवर डिवाइस (सिम कार्ड सहित) इयर बर्ड्स बरामद हुआ है।
 उप निरीक्षक श्री सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में उ०नि० श्री शिव कुमार अवस्थी, मुख्य आरक्षी मुनेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी अंजनी यादव, मुख्य आरक्षी संतोष सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज सिंह, मुख्य आरक्षी महेश कुमार पाण्डेय एवं मुख्य आरक्षी चालक अवधेश कुमार यादव की टीम जनपद अयोध्या में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमणशील थी। इस दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि डोगरा रेजीमेंट सेन्टर, अयोध्या में आयोजित टेरिटोरियल आर्मी जनरल ड्यूटी क्लर्क एवं ट्रेड्समैन भर्ती लिखित परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह / साल्वर गैंग के सदस्य सम्मिलित होने वाले है। उक्त आसूचना के सम्बन्ध में सेना इंटीलीजेंस की टीम से समन्वय स्थापित कर परीक्षा स्थल पर पहुँचकर साल्वर गैंग के 02 सदस्यों को इलेक्ट्रानिक कॉल रिसीवर डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुये पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभ्यार्थियों ने पूछताछ में बताया गया कि वह लोग टेरिटोरियल आर्मी जनरल ड्यूटी क्लर्क एवं ट्रेड्समैन भर्ती लिखित परीक्षा में पास होने हेतु साल्वर गैंग के सदस्यो से मिले थे। उनके द्वारा परीक्षा पास कराने के एवज में दोनो लोगो से चार-चार लाख रूपये पर बात तय हुई थी। जिसके क्रम में परीक्षा के पूर्व ही दोनो लोगो ने चालीस-चालीस हजार रूपये दे दिये थे। साल्वर गैंग द्वारा तैयार की गयी योजना के अनुसार यूट्यूब से उक्त इलेक्ट्रानिक डिवाइस के बारे में जानकारी प्राप्त कर 8000-8000 रूपये में खरीदा। डिवाइस की रेंज अधिक थी तथा आकार में छोटी होने के कारण आसानी से कान में लग सकती थी। उक्त डिवाइस के माध्यम से साल्वर गैंग के सदस्यों से प्रश्न पत्र पूछ-पूछ कर हल कर रहे थे। इस दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही थाना कैण्ट, जनपद अयोध्या द्वारा की जा रही है।