लखनऊ : लॉ यूनिवर्सिटी के कलर्क का सड़क किनारे मिला शव,घर मे मचा कोहराम।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद मानसरोवर योजना के बीच मजार के पास सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे एक अधेड़ का पड़ा शव पुलिस को मिला शव के पास मृतक की खड़ी बाइक पुलिस को मिली बाइक नंबर आधार पर पुलिस ने मृतक का शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे शव को अस्पताल भिजवाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विस्तार :
थाना आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे औरंगाबाद मजार के पास एक अधेड़ अर्धमृत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ पुलिस को मिला था अधेड़ के पास उसकी बाइक खड़ी थी जिसके नंबर के आधार पर मृतक की पहचान हुई परिजनों को सूचना अधेड़ को लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई आशीष के अनुसार मृतक उसके बड़े भाई मनीष कुमार (45) पुत्र स्व घनश्याम है और राम मनोहर लोहिया विधि विश्विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत है और यूनिवर्सिटी कैम्पस में ही परिवार के साथ रहते है परिवार में माँ उमा पत्नी सुरुचि और दो बेटियां अंत्रा और नेत्रा है और एक बहन बंदना है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।