लखनऊ :
पत्नी ने प्रेमी से मिलकर पति की कराई हत्या,तीन गिरफ्तार।।
पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत तीन को पकड़कर हत्या काण्ड कियि खुलासा।
दो टूक : लखनऊ के थाना ठाकुरगंज इलाके मे रहने महिला ने अपने अवैध संबंधों को छुपाने के लिए प्रेमी संग मिलकर पति का गला घोटकर हत्या पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराने के मामले मे पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर सनसनी हत्याकांड का खुलासा किया।
विस्तार :
DCP वेस्ट जानकारी देते हुए बताया कि थाना ठाकुरगंज क्षेत्र न्यू हैदरगंज मे खस्ता कारोबारी शत्रुघ्न राठौर की बीते मंगलवार को घर मे गला घोटकर हत्या मामले में गठित पुलिस टीम ने घटना की छानबीन करते हुए बुधवार को स्थानीय थाना क्षेत्र से मृतक की पत्नी राखी राठौर समेत धर्मेन्द्र राठौर और
अंकित राठौर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर घटना का खुलासा किया गया है। गिरफ्तार तीनो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। फरार चल रहे रंजीत विश्वकर्मा उर्फ छोटे की पुलिस टीम तलाश मे लगी हुई है।
जांचपड़ताल एवं पूछताछ मे पता चला कि मृतक पत्नी राखी राठौर का अवैध प्रेम धर्मेन्द्र राठौर के साथ चल रहा था जिसका उसके पति शत्रुघ्न राठौर द्वारा विरोध किया जा रहा था पत्नी और प्रेमी के बीच में रोडा बनने वाले पति को महिला नें अपने प्रेमी धर्मेन्द्र राठौर व उसके भाई अंकित राठौर एवं रंजीत विश्वकर्मा उर्फ छोटे के साथ मिलकर षडयंत्र रचा कि शत्रुघन राठौर को रास्ते से हटा देंगे और बाद मे ये अफवाह फैला देंगे कि बीपी,हार्टअटैक की अधिक दवा खाने से मृत्य हो गयी और अंतिम संस्कार कर देंगे।प्लान के तहत धर्मेन्द्र राठौर अपने सहअभियुक्तगण के साथ मिलकर रात्रि में घर में घुसकर शत्रुघन राठौर की गला दबाकर हत्या कर दी। लेकिन बच्चों नें पुलिस और मोहल्ले वालो को फोन कर दिया घटना की सूचना दी। थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर धारा- 103(1)/3(5)/61(2) बीएनएस में गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
◆गौरतलब हो कि थाना ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज कॉलोनी निवासी शत्रुघ्न राठौर (55) राजाजीपुरम डी ब्लॉक में परदेसिया खस्ते के नाम से दुकान चलाते थे। परिवार में पत्नी राखी राठौर और चार बेटिया हैं। रविवार रात नौ बजे शत्रुघ्न नशे की हालत में घर आए थे। इसके बाद वह खाना खाकर घर की दूसरे मंजिल पर आगे वाले हिस्से में बने कमरे में सो गए। मंगलवार की सुबह अपने कमरे मे मृत अवस्था मे मिले। सूचना पर पहुची पुलिस घटना की छानबीन के दौरान पत्नी समेत तीन लोग को हिरासत मे लेकर पूछताछ की चौका देने वाला मामला सामने आया। तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।