गुरुवार, 23 जनवरी 2025

लखनऊ :तेज साउंड बाजार कर मजदूर ने लगाई फांसी, हुई मौत।||Lucknow:Worker committed suicide by hanging himself due to loud sound.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेज साउंड बाजार कर मजदूर ने लगाई फांसी हुई मौत।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र के डलौना गांव में 28 वर्षीय मजदूर ने अपने कमरे में तेज आवाज मे साउंड बाजार कर मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पीजीआई  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महेश 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय होरी लाल,निवासी डलौना पीजीआई लखनऊ अविवाहित था और परिवार से अलग रह कर मजदूर का काम करता था।घटना बुधवार रात करीब आठ बजे की है छोटे भाई महेंद्र ने देखा कि महेश पंखे लटका हुआ है और कमरे मे तेज साउंड मे गाना बज रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी।
इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।