लखनऊ :
करेंट की चपेट में आने से कामगार की मौत।।
◆ निर्माणाधीन मकान में पुताई करते वक्त हुआ हादसा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी निर्माणाधीन मकान में पुताई का काम कर रहे पेंटर की गुरुवार शाम अचानक करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया । सूचना पर पहुंची कंट्रोल रूम पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजा, जहाँ जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के सिमनपुर गाँव का रहने वाले पेशे से पेंटर 28 वर्षीय अजित पुत्र शत्रुधन के परिजनों की माने तो अजित इन दिनों आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - आई स्थित निर्माणाधीन भवन में पेंटिग का कार्य कर रहा था । गुरुवार शाम अचानक अजित की करेंट के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कंट्रोल रूम पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजा, जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी देकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस से मिली सूचना पर अस्पताल पहुंचे अजित के परिजनों ने मृतक को देख रोना चीखना शुरू कर दिया । मृतक के बड़े भाई के अनुसार मृतक तीन भाइयो में सबसे छोटा था । मृतक के परिवार में गर्भवती पत्नी सोनी समेत मां, एक बहन व एक ढाई वर्षीय बेटा है।
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी है शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।