रविवार, 12 जनवरी 2025

मऊ :जमीनी विवाद मे प्रधान प्रतिनिधि पर हमला केस दर्ज।||Mau: Case registered for attack on Pradhan representative in land dispute.||

शेयर करें:
मऊ :
जमीनी विवाद मे प्रधान प्रतिनिधि पर हमला केस दर्ज।।
।। डी के कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव निवासी धीरज राय पुत्र स्व० विजय शंकर राय ने कोपागंज थाना में तहरीर दिया है कि 11 जनवरी को दिन में करीब 12.30 बजे कसारा गांव की कुटी मन्दिर पर निर्माण कार्य करा रहे थे इसी बीच प्रभात आनन्द राय उर्फ मोनू राय पुत्र नरेन्द्र राय निवासी कसारा थाना कोपागंज  आये और कहने लगे किसके आदेश पर काम हो रहा है। 
इसी बात को लेकर माँ बहन की भद्दी -2 गालियां हुए लात मुक्का से मारने लगे मौके पर उपस्थित समिति के सदस्यो व अन्य लोगो द्वारा बीच बचाव करने पर मेरी जान बची। प्रभात के मारने से मेरे सिर व बाँह में चोटे आयी। प्रभात उर्फ मोनू राय मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए यह कहकर चले गये। अगली बार जान से मार दूँगा। कोपागंज पुलिस ने उक्त मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष कोपागंज नवल किशोर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।