मऊ :
ज्वेलर्स शॉप में चोरी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल पांच गिरफ्तार।।
।। देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना घोसी क्षेत्र अमिला में खुशबू ज्वेलर्स दुकान मे चोरी करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल एक घायल पांच अर्न्तजनपदीय अपराधी (02 महिलायें) गिरफ्तार। कब्जे से चोरी के लगभग 07 किग्रा0 चांदी के ज्वेलरी, 72 ग्राम सोना, 03 अवैध तमंचा व 14 जिंदा/खोखा कारतूस 12/315 बोर, 03 साईकिल एवं रुपये बरामद।
विस्तार:
मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी घोसी नेतृत्व में थाना घोसी पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब 15/16जनवरी को रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना घोसी क्षेत्रार्न्तगत जमालपुर बीकमपुर मोबीन शेख के ट्यूबेल के पास से प्रातः लगभग 03ः45 बजे पुलिस मुठभेड़ में थाना घोसी में पंजीकृत मु0अ0सं0 20/25 धारा 331(4),305 बीएनएस में वांछित एक शातिर अपराधी सीताराम पुत्र स्व0 शंकर निवासी बनारसीदास वार्ड नं0-3 थाना कोतवाली जनपद औरैया घायल हो गया, जिसके कब्जे से 72 ग्राम सोना, एक अवैध तमंचा 315 बोर व 03 खोखा एवं 03 जिंदा कारतूस 315 बोर व 1200 रुपए बरामद कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान जवाबी फायरिंग में उक्त के दांये पैर में गोली लगी है जिसका इलाज कराया जा रहा है। कि 15 जनवरी को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर खत्रीपार नहर पुलिया के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त राजवीर सिंह उर्फ लेखरा पुत्र हरिपाल निवासी सलारपुर भंगेर थाना सेक्टर 39 जनपद गौतमबुद्ध नगर, मुकेश पुत्र हरिपाल निवासी धनपरा कादर चौक बंदायू, विमला पत्नी राजेश निवासी सिंगलामऊ थाना फंफूद जनपद औरैया व मुन्नी परिहार पत्नी फंटूस निवासी बघार मनिहारी कटिहार बिहार के कब्जे से 06 किलो 900 ग्राम चांदी के ज्वेलरी, एक तमंचा व 04 जिंदा कारतूस 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर व 04 जिंदा कारतूस, 03 साईकिल व एक हजार रुपये बरामद किया गया था। इस दौरान उक्त अभियुक्त सीताराम फरार हो गया था। पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया था कि हम सब और उसका साथी उपरोक्त सीताराम के साथ मिलकर 09/10 जनवरी को थाना घोसी क्षेत्रार्न्तगत अमिला में खुशबू ज्वेलर्स की दुकान में तथा 06 जनवरी की रात्रि थाना रानीपुर के खुरहट में चोरी किये थे।
◆दो महिला समेत पांच शातिर चोर गिरफ्तार,माल बरामद।
गिरफ्तार बदमाशों का नाम सीताराम पुत्र स्व0 शंकर निवासी बनारसीदास वार्ड नं0-3 थाना कोतवाली जनपद औरैया। *(मुठभेड में गिरफ्तार)।
2- राजवीर सिंह उर्फ लेखरा पुत्र हरिपाल निवासी सलारपुर भंगेर थाना सेक्टर 39 जनपद गौतमबुद्ध नगर।
3- मुकेश पुत्र हरिपाल निवासी धनपरा कादर चौक बंदायू।
4- विमला पत्नी राजेश निवासी सिंगलामऊ थाना फंफूद जनपद औरैया।
5 - मुन्नी परिहार पत्नी फंटूस निवासी बघार मनिहारी कटिहार बिहार।
बरामदगी-
1- चोरी के लगभग 07 किग्रा0 चांदी के ज्वेलरी।
2 - 72 ग्राम सोना।
3 - 03 अवैध तमंचा व 14 जिंदा/खोखा कारतूस 12/315 बोर।
4 - 03 साईकिल।
5 - 2200 रुपये।