गुरुवार, 30 जनवरी 2025

मऊ :दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक किया अपहरण,पुलिस महकमे मे मचा हड़कंप।||Mau: Criminals kidnapped a youth in broad daylight, causing panic in the police department.||

शेयर करें:
मऊ :
दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक किया अपहरण,पुलिस महकमे मे मचा हड़कंप।।
 ◆झाड फूस से हाथ पैर बधे हालत में किशोर को पुलिस ने किया बरामद।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब दर्जनों की संख्या में लोगों ने थाने पहुंच कर  वीडियो कॉल पर युवक को बंदी बनाये जाने की सूचना दी।  घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फ़ौरन हरकत में आई और कुछ ही घण्टे में अपहृत युवक को  एक सुनसान बन्द पड़े हाते से बरामद  करते हुए फ़ौरन हॉस्पिटल लें गई  आखिर युवक के हाथ पैर को किसने बांध रखा था। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार  कोपागंज नगर  क्षेत्र के दोस्त पुरा उत्तरी निवासी विनोद सोनकर का बड़ा पुत्र अंगद सोनकर अपने सुअरो को देखने घर से पश्चिम गया हुआ था जहाँ पर कुछ युवकों द्वारा उसके मुँह पर गमछा डाल  उसे मार पीट कर उसके हाथ पैर बांध दिया गया और उसकों एक बन्द कमरे में लें जा कर उसके ही मोबाईल से युवक की चाची के नंबर पर वीडियो कॉल कराया गया जिसमें उसकों रोता देख उसकी चाची ने फ़ौरन इसकी सूचना घर वालों को दिया । युवक का पिता फोन लेकर फ़ौरन थाने पंहुचा जिस पर पुनः फोन मिलाया गया तो फोन ऑफ़ जा रहा था । पुनः उस युवक के फोन  पर ही दुबारा फोन आया इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष थाने में हंगामा करने लगे। उधर पुलिस लोकेशन ट्रेस कर उस स्थान पर पहुंच गई जहाँ युवक का हाथ पैर बांध कर रखा गया था। ज़ब पुलिस उक्त स्थान पर गई तो युवक  घास फूस की झाड़ियों में मिला।  युवक को फ़ौरन ला कर अस्पताल पहुंचाया गया। वस्तु स्थित की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह की बाइट -