शनिवार, 18 जनवरी 2025

मऊ : दोहरीघाट पुलिस ने एक वांछित समेत दो वारण्टी को किया गिरफ्तार।||Mau : Dohrighat police arrested two warrantees including one wanted person.||

शेयर करें:
मऊ : 
दोहरीघाट पुलिस ने एक वांछित समेत दो वारण्टी को किया गिरफ्तार।।
दो टूक :  जनपद मऊ  के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर किरकिटा डिगर से मु0अ0सं0 250/24 धारा 3(5),61(2),318(4),319(2),336(3),338,340(2) बीएनएस व धारा 12(3) पासपोर्ट अधिनियम में वांछित आरोपी बाल गोविन्द यादव पुत्र रामदौर निवासी किरकिटा डिगर थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं थाना दक्षिणटोला पुलिस टीम दर्ज मुकदमे के वारण्टी राहुल साहनी पुत्र शंकर साहनी निवासी बैजापुर थाना दक्षिणटोला तथा थाना घोसी पुलिस द्वारा वारण्टी फैजल उर्फ फैसल पुत्र वहिद अंसारी उर्फ अब्दुल निवासी बगही करीमुद्दीनपुर थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।