मऊ :
स्वामित्व योजना के तहत जनपद मे घरौंदी प्रमाण पत्र का हुआ वितरण।
◆ मऊ मे 45000 प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण।
दो टूक : स्वामित्व योजना के तहत मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रॉपर्टी कार्ड के वितरण तथा कार्ड धारकों के साथ संवाद का हुआ सजीव प्रसारण।
जनपद में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा जी द्वारा लाभार्थियों को वितरित किया गया प्रॉपर्टी कार्ड।
विस्तार:
मऊ जनपद के समस्त तहसीलों एवं विकास खंडों में भी हुए कार्यक्रम, लाभार्थियों को किया गया प्रॉपर्टी कार्ड वितरण।*
देवेन्द्र कुशवाहा
आज जनपद मऊ मे स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश भर के लगभग 50 हजार गांव में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का डिजिटल वितरण किया गया। इसके अलावा इस योजना के लाभार्थियों के साथ उन्होंने सीधा संवाद भी किया। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम का जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में सीधा सजीव प्रसारण किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जनपद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा जी द्वारा जनपद के लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। तहसील एवं विकास खंडों पर भी प्रॉपर्टी कार्ड वितरण हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान पूरे जनपद में लगभग 45000 प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन मे मंत्री के शर्मा ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ की तथा कहा कि प्रॉपर्टी कार्ड बन जाने से जमीनी विवाद हाल होने के साथ ही साथ बैंक से ऋण लेने में भी सुविधा मिलेगी तथा अनावश्यक कोर्ट कचहरी के भाग दौड़ से भी लोगों को निजात मिलेगी। इस योजना की तारीफ करते हुए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने भी कहा कि योजना के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त हो जाने से उन्हें जमीनी विवाद में उलझना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ड्रोन सर्वे के माध्यम से अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति की सटीक जानकारी के साथ स्वामित्व कार्ड तैयार किए गए हैं।जिससे किसी भी तरह की विवाद की स्थिति नहीं रहेगी। इसके अलावा बैंकों से ऋण प्राप्त करने में भी यह सहायक होगा जो व्यक्ति को अन्य कारोबार में आगे बढ़ाने का मौका देगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक इलामरन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह के अलावा तहसील सदर एवं अन्य तहसीलों से बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।