शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

मऊ :घोसी सांसद राजीव राय ने विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।||Mau: Ghosi MP Rajiv Rai held a review meeting with officials on various issues.||

शेयर करें:
मऊ :
घोसी सांसद राजीव राय ने विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।।
बैठक में उठाई गई समस्याओं का  निस्तारण संबंधित अधिकारियों को  के दिए निर्देश।
दो टूक : जनपद के मऊ के  सांसद घोसी राजीव राय की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों पर जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सेमरी जमालपुर में स्व. कल्पनाथ राय जी की मूर्ति के आसपास जल जमाव की समस्या की बात उठाई गई। माननीय सांसद ने जल जमाव की समस्या के निदान के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने इसके अलावा जनपद में जहां भी जल जमाव की समस्या है उसका निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बिजली विभाग द्वारा जांच के नाम पर जनता से किए जा रहे दुर्व्यवहार की बात संज्ञान में आने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। माननीय सांसद ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत करे। उन्होंने किसी भी कमी की स्थिति में हर संभव मदद कराने का आश्वासन भी दिया। बैठक में सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित अधिकारियों को सड़कों के प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हर घर जल योजना के तहत निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई विभिन्न सड़कों के तात्कालिक स्थिति की भी रिपोर्ट मांगी।बैठक के दौरान परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।