मऊ :
कम उम्र के बच्चे वाहन चलाते हुए मिले तो अभिभावक होंगे जिम्मेदार।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ केजिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान एआरटीओ परिवहन ने जनपद में पंजीकृत विद्यालय वाहनों के फिटनेस, परमिट व अन्य स्थितियों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल स्कूली वाहनों की संख्या 690 है, फिटनेस फेल वालों की संख्या 129 एवं परमिट फेल वाहनों की संख्या 135 है। उन्होंने बताया कि लगातार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी फिटनेस न कराने पर परिवर्तन कार्रवाई के दौरान 35 वाहनों को बंद किया गया एवं 118 वाहनों का चालान किया गया। तथा लगातार प्रवर्तन कारवाइयां चलाई जा रही है। इसके साथ ही माह दिसंबर 2024 में अभियान के तहत 11 वाहनों को बंद किया गया एवं 49 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विद्यालय वाहनों के गति तेज होने के कारण भी दुर्घटना का कारण बन रहा है, एयर फोन, मोबाइल फोन आदि के प्रयोग के कारण भी दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है। स्पीड कंट्रोल के लिए स्पीड गवर्नर की व्यवस्था है, जो वाहनों में लग रहे हैं तथा फिटनेस में इसका निरीक्षण किया जाता है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विद्यालयों के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि स्कूली वाहनों के चालकों का डी एल एवं चरित्र सत्यापन आवश्यक कराएं।तथा इस बात का विशेष ध्यान दें कि चालक एवं परिचालक नशा मुक्त होकर तथा संतुष्ट होकर वाहन का सही संचालन कर रहा है या नहीं। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा सड़कों पर ब्लैक स्पॉटस, एक्सीडेंटल पोल आदि की व्यवस्था प्रत्येक थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देकर कार्रवाई करने को कहा। घोसी चीनी मिल के अंतर्गत मार्ग को चौड़ीकरण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए। जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि विद्यालयों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहें जिससे बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में भली-भांति जानकारी मिल सके और दुर्घटना को कम किया जा सके। इसके साथ ही कम उम्र के बच्चे मोटरसाइकिल से विद्यालय न आए इसका भी विशेष ध्यान देने को कहा यदि जांच के दौरान कम उम्र के बच्चे वाहन चलाते पाए जाते हैं, तो अभिभावक की जिम्मेदारी होगी।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, जिला आबकारी अधिकारी, परिवहन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।