सोमवार, 13 जनवरी 2025

मऊ : बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ सिंटू।||Mau : The newly appointed district president of Bahujan Samaj Party Shailendra Kumar alias Sintu.||

शेयर करें:
मऊ : 
बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ सिंटू।।
दो टूक : मऊ जनपद बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष  शैलेंद्र कुमार उर्फ सिंटू का नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरशद जमाल के आवास पर भब्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं ने माला पहनाकर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत किया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के नेता व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा यह एक सतत् प्रक्रिया है, जिसमें बदलाव होते रहते हैं। उन्होंने कहा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजविजय जी ने 17 वर्ष तक पार्टी के पद पर रहकर पार्टी की  सेवा की, मुझे उम्मीद है कि नवनियुक जिला अध्यक्ष को उनका आशीर्वाद प्राप्त मिलता रहेगा। पूर्व जिला अध्यक्ष राज विजय जी ने अपने संबोधन में शैलेंद्र उर्फ़ सिंटू को बधाई दी और उनको और आश्वासन दिया कि सिंटू जी एक नौजवान हैं, इनमें अधिक ऊर्जा है। मैं आशा करता हूं कि यह संगठन को मजबूत करेंगे। मेरा सहयोग हमेशा इनके साथ रहेगा।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ़ सिंटू ने कहा कि माननीय बहन कुमारी मायावती जी ने मुझ पर भरोसा करके मुझको जो पद दिया है, दिलो जान से मै उनका आभारी हूं। मैं दिल लगाकर निष्ठा पूर्वक पार्टी की सेवा करता रहूंगा, मैं आशा करता हूं कि मुझे पार्टी के जनपद स्तरीय नेताओं और कार्यकताओं का आशीर्वाद और संगठन के पदाधिकारी का सहयोग मिलता रहेगा।
इस अवसर पर अरशद जमाल चेयरमैन, राज विजय नि: वर्तमान जिलाध्यक्ष के अलावा मदन प्रसाद विधानसभा अध्यक्ष. गोरख प्रसाद सभासद. मास्टर शमीम सभासद, अरविंद सभासद, बाबू लाल, राजा राम, तहसीलदार, रमेश, लक्ष्मी, कौशल कुमार, जयप्रकाश यादव, तथा अन्य लोग नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया।