शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

मऊ : पुलिस ने चार शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।||Mau: Police arrested four clever thieves, recovered stolen goods.||

शेयर करें:
मऊ : 
पुलिस ने चार शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक :  मऊ जनपद के थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार युवकों को हिरासत मे लेकर पूछताछ के दौरान चोरी का माल बरामद किया।
विस्तार :
पुलिस मऊ जनपद के थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम ने दिनांक 03 जनवरी को देखभाल क्षेत्र व  चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे फाटक बरामदपुर के पास मनीष बनवासी पुत्र विरेन्द्र बनवासी निवासी सुरहुरपुर थाना मुहम्मदाबाद, रामचन्द्र सोनकर उर्फ प्रधान पुत्र रामजतन सोनकर निवासी नाजोपट्टी खैराबाद थाना मुहम्मदाबाद, गुड्डू चौहान पुत्र श्रीराम चौहान निवासी जमालपुर पोखरा थाना मुहम्मदाबाद, निखिल सोनकर पुत्र कुबेर सोनकर निवासी हलिमाबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को हिरासत मे लेकर इनके कब्जे से चोरी के एक मोबाइलफोन, एक केएन कैनन कैमरा, एक एटीएम, एक बैटरी व 1220 रुपये बरामद  किया गया।
 जो की थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 3/25 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस से संबंधित पाया गया। माल बरामदगी के आधार पर तीनो शातिरों के विरुद्घ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।