मंगलवार, 7 जनवरी 2025

मऊ : मुख्तार अंसारी के करीब की गैगस्टर एक्ट के तहत की गई एक करोड़ सम्पत्ति कुर्क।||Mau: Property worth Rs. 1 crore of Mukhtar Ansari's close aide confiscated under Gangster Act.||

शेयर करें:
मऊ : 
मुख्तार अंसारी के करीब की गैगस्टर एक्ट के तहत की गई एक करोड़ सम्पत्ति कुर्क।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी की एक करोड़ 51 लाख 05 हजार 702 रुपये कीमती) अर्न्तगत धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट में कुर्क की कार्रवाई की गई है।
विस्तार
पूर्वांचल के बाहूबली नेता रहे मुख्तार अंसारी गिरोह (आई0एस0 191) का निकट सहयोगी गैंग लीडर (डी-144) व जनपद स्तर का भू-माफिया और जनपद स्तर का टॉप टेन शातिर अपराधी अफजल अहमद व इसका भाई गैंग का सक्रिय सदस्य अमजद द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने पिता के नाम से खरीदी गयी अचल संपत्ति (लगभग 01 करोड़ 51 लाख 05 हजार 702 रुपये कीमती) अर्न्तगत धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट मे कुर्क किया गया
मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा संगठित अपराध,अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिणटोला व कोतवाली पुलिस, थाना मरदह जनपद गाजीपुर व राजस्व टीम द्वारा मुख्तार अंसारी गिरोह (आई0एस0 191) का निकट सहयोगी शातिर अभियुक्त अफजल अहमद पुत्र इरफान खान निवासी नेवादा पठानपुरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर व इसका भाई गैंग का सक्रिय सदस्य अमजद पुत्र इरफान निवासी नेवादा पठानपुरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली मऊ में मु0अ0सं0 258/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। उक्त अभियुक्त अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये अपराध जगत से अर्जित धन से अपने पिता इरफान पुत्र स्व0 जकी खान निवासी नेवादा पठानपुरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर के नाम से मौजा नेवादा पठानपुरा तहसील कासिमाबाद जनपद गाजीपुर में जमीन अराजी नं0 1646 रकबा 0.1260 हे0 के पूर्ण रकबे पर, अराजी नं0 1645 रकबा 0.0410 हे0 के आंशिक भाग पर एवं अराजी नं0 1653 रकबा 0.0760 हे0 के आंशिक भाग पर आलीशान भवन निर्मित है, जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 51 लाख 05 हजार 702 रुपये है।
अभियुक्त अफजल अहमद एवं उसके भाई अमजद तथा उसके पिता के पास आय का ऐसा कोई वैध स्रोत नही है जिससे उक्त बेशकीमती भूखण्ड को क्रय किया जा सके। पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा 19 दिसंबर 2024 को उक्त भूखण्डों को कुर्क करने की संस्तुति दी गयी, जिसके क्रम में जिलाधिकारी मऊ द्वारा  30 दिसंबर2024  को धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के अर्न्तगत उक्त भूखण्ड को कुर्क किये जाने का आदेश पारित किया गया, जिसके क्रम में आज  07 जनवरी को थाना दक्षिणटोला, कोतवाली पुलिस, थाना मरदह जनपद गाजीपुर व राजस्व टीम द्वारा उक्त भूखण्ड को कुर्क किया गया।